Murder In Ballia : जमीनी विवाद में डबल मर्डर, चाचा-भतीजे की हत्या से थर्राया बलिया का यह गांव




Ballia News : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम एक पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। इससे मां-बेटे समेत चार लोग घायल हो गये, जिनमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। डबल मर्डर की इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। वहीं, विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ माह पहले दोनों पक्षों में तकझक हुई थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी की थी। इसी बीच, बुधवार की देर शाम एक पक्ष दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद स्थित घर पर चढ़कर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावरों को जो जहां मिला, उसे बुरी तरह पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये।
इधर, आस-पास के लोगों ने घर और दरवाजे पर लहुलूहान पड़े एक पक्ष के मोती चंद यादव (60) पुत्र इंद्रदेव, पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार, अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव तथा गीता देवी (55) पत्नी अक्षय कुमार को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार शुरू हुआ। गंभीर रूप से घायल पंकज तथा उसके चाचा अनिल यादव की मौत हो गयी। उधर, घटना के बाद न सिर्फ सिकन्दरपुर, बल्कि बड़ी संख्या में आस-पास के थानों की भी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जांच-पडताल जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments