राधाकृष्ण एकेडमी में 'टाइटन ट्रायल्स' खेल महोत्सव में दिखा खेल, संस्कृति और शिक्षा का अद्भूत संगम
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाउस को 'हाउस ऑफ चैंपियंस' ट्रॉफी' से किया गया सम्मानित
बलिया : शहर से सटे संवरूबांध स्थित राधाकृष्ण एकेडमी (Radhakrishna Academy) में शनिवार को टाइटन ट्रायल्स खेल महोत्सव (Titan Trials Sports Festival) का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शाहबाज़ खान ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत के कर अधिकारी सुनील यादव और जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद सिंह मौजूद रहे।
शुभारम्भ के साथ शुरू हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। कबड्डी, रिले रेस, बोरी दौड़, शॉट पुट और अन्य रोमांचक खेलों में छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। खेलों के साथ-साथ, छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके मनमोहक नृत्य और गायन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह के समापन पर अतिथियों ने विजेताओं को पदक प्रदान कर उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। इसके साथ ही, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाउस को 'हाउस ऑफ चैंपियंस' ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
स्कूल के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा ने कहा कि टाइटन ट्रायल्स का उद्देश्य न केवल खेलों के प्रति छात्रों की रुचि को प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनके अंदर टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्रों की कड़ी मेहनत की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा, विद्यालय के डायरेक्टर अद्वित मिश्रा, चेयरपर्सन श्रीमती अनीता मिश्रा के अलावा उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, अनुभव दुबे, अमित गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव तथा शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
Comments