अपहरण कर युवक की हत्या, कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस

अपहरण कर युवक की हत्या, कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस

UP News : झांसी में कार सवारों ने राजमिस्त्री का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को बबीना टोल प्लाजा से पहले सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस अपहरण के मुकदमे को हत्या में बदलकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की कार तो दिखी, मगर उसका नम्बर नहीं मिल सका। हालांकि पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारों का सुराग लगने की बात कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम राजापुर निवासी नन्दकिशोर अहिरवार राजमिस्त्री का 5 फरवरी की शाम उस समय लाल कार से आए 3-4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जब वह घर के बाड़े का दरवाजा खोलकर अन्दर अपनी बाइक रख रहा था। पत्नी लक्ष्मी ने अपहरण का आरोप अपने जेठ, उनके लड़के व एक अन्य युवक लगाते हुए कहा था कि जमीन की रंजिश चलते विपक्षियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने जब आरोपियों के घर दबिश दी तो वह सभी घर में सोते हुए मिले। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। उधर, घटना के बाद शनिवार को दिन में बबीना टोल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क किनारे झाड़ियों में नन्दकिशोर का शव मिला। शव के पास ही काले रंग का एक गमछा भी मिला था।उसके गले पर रस्सी अथवा तौलिया से कसने के निशान थे। उसका एक हाथ भी टूटा था। पूरे शरीर पर मारपीट से आई चोटों के निशान थे। सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने उसकी शिनाख्त की थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसपी (सिटी) ने घटना की जांच व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित कर दी थी।

यह भी पढ़े बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को कई तथ्य मिले। इनमें लाल रंग की कार घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए दिखाई दी। इसके बाद वह नहर किनारे बने कच्चे रास्ते पर दौड़ गई। इसी रास्ते से कार बबीना हाईवे पर पहुंची और हत्यारों द्वारा घटना को अंजाम देकर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस की जाच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि झांसी से बबीना के बीच कार काफी समय तक गायब रही। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बीच ही हत्यारों ने नन्दकिशोर के साथ मारपीट की और उसका गला कस दिया। सीसीटीवी में कार तो दिखी, मगर उसका नम्बर स्पष्ट नहीं हो सका।

यह भी पढ़े बलिया की तीन खबरे : आज इन इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, सीजेएम ने प्रावि में बांटी पाठ्य सामग्री और...

जमीन, रंजिश और प्रेम प्रसंग के त्रिकोण को खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस हत्याकांड में जमीन की रंजिश पर सुराग तलाश रही थी। जांच में रंजिश तो सामने आई, मगर इतनी भी नहीं कि उसे हत्याकांड में बदल दिया जाए। उधर, प्रेम प्रसंग की दिशा में जब पुलिस ने जांच की तो राजमिस्त्री का चरित्र साफ-सुथरा मिला।इसके अलावा जब अन्य रंजिश की दिशा में जांच की तो कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे, जिनको आधार बनाकर जांच आगे बढ़ाई गई है। रक्सा थाना प्रभारी परमेन्द्र सिंह के अनुसार जांच में हत्यारों से संबंधित कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही उनको गिरफ्त में लेकर खुलासा किया जाएगा।

 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजारी बदमाश, ऐसे मिली सफलता बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजारी बदमाश, ऐसे मिली सफलता
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के...
दिल में जगह देकर आंखों में बसाया, बहन का घर तोड़ जीजा को बना लिया 'प्रेमी'
हनीमून पर गई दुल्हन डॉक्टर पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से लौटी मायके, बताई उसकी गंदी हरकतें
बलिया की तीन खबरे : आज इन इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, सीजेएम ने प्रावि में बांटी पाठ्य सामग्री और...
आज का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 23 फरवरी का राशिफल
घर में घुसकर आशा वर्कर की धारदार हथियार से हत्या
बलिया न्यायालय में होगी 105 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, देखें डिटेल्स और करें आवेदन