ये क्या ! जिन्दा निकली शादी से पहले मरी दुल्हन, फिर...

ये क्या ! जिन्दा निकली शादी से पहले मरी दुल्हन, फिर...

मुजफ्फरनगर : शादी समारोह के दौरान दुल्हन की हार्ट अटैक से हुई मौत की कहानी से पर्दा उठ चुका है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दुल्हन ने अपनी सहेली के साथ मिलकर शादी तोड़ने के लिए इस नाटक को अंजाम दिया है। लड़की खुद होम्योपैथी डॉक्टर है और उसकी शादी भी एक डॉक्टर के साथ ही हो रही थी। इसके लिए तीन महीने पहले ही सगाई हुई थी।

बताया जा रहा है कि दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर शादी के मंडप से भागने का प्लान बनाया था। पुलिस ने दुल्हन और उसकी सहेली को झांसी से हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन और उसका परिवार झांसी का रहने वाला है। शादी के लिए मंगलवार को वह मुजफ्फरनगर आए थे, जहां एक तरफ मैरेज गार्डन में शादी की तैयारियां चल रही थीं।

इसी बीच दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर चली गई, जहां से थोड़ी ही देर बाद एक वीडियो आया, जिसमें दिख रहा था कि दुल्हन को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ। सूचना के बाद परिजन ब्यूटी पार्लर पहुंचे तो पता चला कि दुल्हन अपनी सहेली सीमा के साथ फरार हुई है। परिजनों ने पुलिस में दुल्हन की सहेली के खिलाफ अपहरण की शिकायत भी दे दी। इस शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुल्हन का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान भिंड मुरैना में स्थित एक टोल पर लड़की को ट्रैस करने के बाद दुल्हन को झांसी के आश्रम से हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दुल्हन से जरूरी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज करा दिया। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लड़की खुद डॉक्टर है, लेकिन वह अपने दूल्हे को पसंद नहीं करती थी। तीन महीने पहले ही इनकी सगाई हुई थी. उसी समय से लड़की भागने की फिराक में थी।

यह भी पढ़े बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती

Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

घर में घुसकर आशा वर्कर की धारदार हथियार से हत्या घर में घुसकर आशा वर्कर की धारदार हथियार से हत्या
झांसी : उत्तर प्रदेश के सीपरी बाजार थाना इलाके में शनिवार को एक महिला पर चाकू से हमलाकर हत्या कर...
बलिया न्यायालय में होगी 105 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, देखें डिटेल्स और करें आवेदन
मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बलिया में युवा बाइकर्स को रौंदते चली गई पिकअप, गंभीरावस्था में वाराणसी रेफर
Transfer List of Ballia Police : बलिया एसपी ने 20 पुलिसकर्मियों को किए इधर-उधर
बलिया पुलिस को बस स्टैंड पर मिली सफलता, दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती