मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

बलिया : केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर भाजपा कार्यालय पर शनिवार को गोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2047 में विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा। बजट देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।

मोदी सरकार ने सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च किया है, क्योंकि शिक्षित समाज ही देश को आगे ले जा सकता है। मोदी सरकार ने ही शिक्षा विभाग को मानव संसाधन मंत्रालय से अलग किया है। देश के अन्नदाताओं के लिए दोगुना बजट दिया है। सरकार का यह बजट अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट है। नौकरीपेशा, व्यापारियों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी है। आयकर सात से बढ़ाकर 12 लाख तक छूट देने का काम किया गया है। वहीं केसीसी को तीन लाख से बढ़ाकर 5.5 लाख तक सीमा की गई है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक संकल्प सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता के साथ जारी किया गया आम बजट आम नागरिकों को सशक्त बनाएगा। आज बेहतर भविष्य के लिए मध्य वर्ग को प्रधानमंत्री मजबूत करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि किसान खुशहाल रहे।

यह भी पढ़े बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती

केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषियोजना की घोषणा की गई है। अगले पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कालेजों में 75000 नई सीटें जोड़ी जाएगी। मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को डबल इंजन सरकार का दुसरा प्रमुख स्तंभ माना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, धन्नजय कन्नौजिया, नागेन्द्र पाण्डेय, विनोद शंकर दूवे, विजय बहादुर सिंह, जयप्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, नितेश सिंह, माधव प्रसाद, सौरभ, नितेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े बलिया की तीन खबरें : अभियुक्त को 10 दिन साधारण कारावास, रेणू सिंह बनीं प्रधान और...

Post Comments

Comments

Latest News

घर में घुसकर आशा वर्कर की धारदार हथियार से हत्या घर में घुसकर आशा वर्कर की धारदार हथियार से हत्या
झांसी : उत्तर प्रदेश के सीपरी बाजार थाना इलाके में शनिवार को एक महिला पर चाकू से हमलाकर हत्या कर...
बलिया न्यायालय में होगी 105 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, देखें डिटेल्स और करें आवेदन
मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बलिया में युवा बाइकर्स को रौंदते चली गई पिकअप, गंभीरावस्था में वाराणसी रेफर
Transfer List of Ballia Police : बलिया एसपी ने 20 पुलिसकर्मियों को किए इधर-उधर
बलिया पुलिस को बस स्टैंड पर मिली सफलता, दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती