बलिया की तीन खबरे : प्रेम प्रपंच में फंदे से झूला युवक, महिला का आभूषण चोरी और...

बलिया की तीन खबरे : प्रेम प्रपंच में फंदे से झूला युवक, महिला का आभूषण चोरी और...

प्रेम प्रपंच में युवक ने दी जान

बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव निवासी एक युवक ने मंगलवार को मंदिर के हुक के सहारे फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह गांव के लोग गांव से बाहर निकले तो गांव से तीन सौ मीटर दूर नेटुअवा बाबा स्थान पर मंदिर के हुक से शव लटकते देखा। उसकी पहचान गांव के ही स्व. किशुन राजभर के पुत्र 22 वर्षीय मंजय के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि युवक का किसी युवती से प्रेम सम्बंध था। परिवार के लोग इसका विरोध कर रहे थे। इसके चलते ही उसने आत्महत्या की है।

दो दिनों में 47 फीसदी मदरसा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
बलिया के छह केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में मुंशी-मौलवी और आलिम की अरबी-फारसी साहित्य की परीक्षा हुई। आलिम कक्षा के चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। मदरसा बोर्ड की दो दिन की परीक्षा में पंजीकृत 921 में 434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है, जो कुल परीक्षार्थियों का 47 फीसदी है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में शुचितापूर्ण परीक्षा चल रही है। सुबह आठ बजे से प्रथम पाली में मुंशी-मौलवी (समकक्ष 10वीं) की परीक्षा शुरू हुई। इसमें पंजीकृत 754 परीक्षार्थियों में 384 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से आलिम (समकक्ष 12वीं) की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 167 में से 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दारूल उलूम सरकारे आसी सिकंदरपुर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 84 और द्वितीय पाली में एक छात्र अनुपस्थित रहा। इसी क्रम में मदरसा अरबिया मखनजुल उलूम धनौती धुरा में प्रथम पाली में 85 व द्वितीय पाली में चार, मदरसा शेख इस्लाम सरियांव देवकली में प्रथम पाली में 22, द्वितीय में 10, जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रथम पाली में 60 व द्वितीय पाली में 10, मदरसा फरोग तालीम-ए-निसवां में प्रथम पाली में 74 व द्वितीय पाली में 21, मदरसा सालेहात बिल्थरारोड में प्रथम पाली में 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में सभी दो परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले जांच किया जा रहा है। परीक्षा की ऑनलाइन निरीक्षण उच्चाधिकारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े पुलिसकर्मियों संग दौड़े बलिया एसपी, ताकि...

महिला का गहना वाला बैग चोरी
सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्थियां निवासी गुड़िया सिंह के लाखों रुपये मूल्य का गहना चोरी हो गया। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। कुर्थियां निवासी निवासी मनोज सिंह का घर जीरा बस्ती में भी हैं, जहां वह सपरिवार रहते हैं। दो दिन पहले अपने गांव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर आए थे। मंगलवार दोपहर बाद मनोज सिंह ने अपनी पत्नी गुड़िया को सुखपुरा से जीराबस्ती जाने वाली टेम्पो में बैठा दिये। गुड़िया जीरा बस्ती उतरकर अपने घर पहुंची तो गहना वाला बैग गायब था।

यह भी पढ़े 21 February Ka Rashifal : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले... बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...
Ballia News : नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि शासन की...
बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...
बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान
22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट
Ballia News : कांटे की टक्कर में गांव की प्रधान बनीं बेबी
सड़क हादसे में डॉक्टर सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत
बलिया में युवक की मौत का जरिया बना सरिया