दिल में जगह देकर आंखों में बसाया, बहन का घर तोड़ जीजा को बना लिया 'प्रेमी'

दिल में जगह देकर आंखों में बसाया, बहन का घर तोड़ जीजा को बना लिया 'प्रेमी'

Rajsthan News : राजस्थान के चुरू में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती की आंखें न सिर्फ अपने सगे जीजा के प्यार में चार हुई, बल्कि दोनों लिव-इन रिलेशन में आ गए। जीजा और साली के बीच 3 साल से लव अफेयर चल रहा था। इसकी भनक युवती की बड़ी बहन को भी लगी तो मामले का खुलासा हुआ। परिवार ने दोनों को समझाने की कोशिश करने के साथ ही इस रिश्ते का विरोध किया, लेकिन उन पर प्यार का जुनून सवार था। इसका कोई असर नहीं हुआ। 

जीजा-साली और देवर-भाभी का रिश्ता बेहद हंसी ठिठोली वाला होता है। दोनों ही रिश्तों में हंसी मजाक आम बात है। दोनों ही रिश्तों को लेकर कई कहानियां सामने आती है। इन रिश्तों में हंसी मजाक में कई बार प्यार भी पनप जाता है। रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर किया गया यह प्यार बाद में जी का ‘जंजाल’ भी बन जाता है। प्यार की उड़ान में मर्यादाएं और घर दोनों ही टूट जाते हैं। ऐसी ही जीजा साली की यह लव स्टोरी है।

जीजा भी साली के प्यार में इस कदर डूब गया कि उसने पत्नी और अपने दोनों बच्चों को छोड़ दिया। वह पत्नी और दोनों बेटों को छोड़कर साली के साथ रह रहा है, लेकिन दोनों को परिवार वालों से खतरा भी लग रहा है। इस खतरे से निजात पाने के लिए ये प्रेमी जोड़ा पुलिस की शरण में पहुंच गया और जान माल की सुरक्षा की गुहार की है।

यह भी पढ़े पुलिसकर्मियों संग दौड़े बलिया एसपी, ताकि...

एसपी दफ्तर में आई एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह बीए की पढ़ाई कर रही है। उसकी बहन की शादी 2016 में हुई थी। मेरे जीजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है। वह अब इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। शादी के बाद से ही जीजा का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। युवती के साथ आए उसके जीजा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घरेलू बातों को लेकर हमेशा अनबन रखती थी। उनके दो बेटे भी हुए।

यह भी पढ़े यूपी सदन में गूंजी भोजपुरी की मिठास : बलिया की बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने कुछ यूं रखी अपनी बात, देखें Video

बताया कि 3 साल से उसका अपनी साली के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों की मोबाइल पर बातें होती थीं और पत्नी से घरेलू बातों पर झगड़ा होता था। इन सभी बातों का घर पर भी पता चल गया तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन दोनों की मोबाइल पर बातें जारी रही। युवती ने बताया कि उसके घर वाले दूसरी जगह उसके रिश्ते की बात कर रहे थे। इस बारे में उसने अपने जीजा को कॉल कर बताई। धमकी भी दी कि अगर वह नहीं आया तो वह कुंड में गिर जाएगी। इसके बाद दोनों अपने घर से निकल गए और लिव-इन रिलेशन के दस्तावेज बनाने के लिए चूरू पहुंचे। चूरू एसपी दफ्तर पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा की मांग की। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में न्यू पीएचसी का ताला चटका रहे थे चोर, तभी... बलिया में न्यू पीएचसी का ताला चटका रहे थे चोर, तभी...
बैरिया, बलिया : नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करण छपरा का शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का असफल...
बलिया सीएमओ की बड़ी कार्रवाई : 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा, मचा हड़कम्प
Ballia News : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 27 हजार नकदी समेत हार्डवेयर दुकान का सभी सामान राख
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजारी बदमाश, ऐसे मिली सफलता
दिल में जगह देकर आंखों में बसाया, बहन का घर तोड़ जीजा को बना लिया 'प्रेमी'
हनीमून पर गई दुल्हन डॉक्टर पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से लौटी मायके, बताई उसकी गंदी हरकतें
बलिया की तीन खबरे : आज इन इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, सीजेएम ने प्रावि में बांटी पाठ्य सामग्री और...