Ballia Education : भव्य और प्रेरणादायक रही राधाकृष्ण अकादमी की 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी

Ballia Education : भव्य और प्रेरणादायक रही राधाकृष्ण अकादमी की 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी

बलिया : संवरूबांध (अखार) स्थित राधाकृष्ण अकादमी (Radhakrishana Academy) में आयोजित 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी भव्य और प्रेरणादायक रही। इसमें छात्रों की असाधारण प्रतिभा और नवाचार देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह (उप निबंधक, बलिया) व विशिष्ट अतिथि अरुण प्रकाश तिवारी (प्रबंधक, मनस्थली एजुकेशन सेंटर, रेवती, बलिया) उपस्थित रहे। अतिथिद्वय का स्वागत राधाकृष्ण अकादमी के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र एवं निदेशक अद्वित मिश्र ने किया।

IMG-20250219-WA0057

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने की रस्म के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट मॉडलों और परियोजनाओं का अवलोकन किया। राधाकृष्ण अकादमी की दोनों शाखाओं के विद्यार्थियों ने विज्ञान, भूगोल, कला सहित विभिन्न विषयों पर अद्भुत मॉडल्स का निर्माण कर अपनी रचनात्मकता और गहरी सोच को दर्शाया। इन प्रदर्शनों में छात्रों की असाधारण बुद्धिमत्ता, शोध क्षमता और तार्किक दृष्टिकोण की झलक देखने को मिली, जिसने सभी को अत्यधिक प्रभावित किया। IMG-20250219-WA0056

यह भी पढ़े बलिया में विशाल भंडारे के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति, यज्ञाचार्य ने बताये 'प्रसाद' का अर्थ

मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह ने छात्रों की अद्वितीय बौद्धिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक शैक्षणिक प्रयास नहीं, बल्कि नवाचार और उत्कृष्टता का उत्सव है। उन्होंने राधाकृष्ण अकादमी द्वारा एसटीईएएम शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। IMG-20250219-WA0059

यह भी पढ़े Ballia News : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गये लोगों को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मिश्रा, मुख्य शाखा के उप-प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, सिटी शाखा की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना चौबे, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता और वरिष्ठ समन्वयक रोहित श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा तथा उनके अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।राधाकृष्ण अकादमी का यह प्रयास न केवल छात्रों के शैक्षणिक कौशल को बढ़ावा देता है, बल्कि उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नवाचार को भी सशक्त करता है। इस भव्य आयोजन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की और यह निश्चित रूप से भविष्य में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। IMG-20250219-WA0060

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई विवाहिता, 2023 में हुई थी शादी बलिया : साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई विवाहिता, 2023 में हुई थी शादी
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का...
बलिया में मध्यान्ह भोजन की सैम्पलिंग : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों से एकत्रित किये नमूने, प्रयोगशाला में होगी गुणवत्ता की जांच
Ballia में मनबढ़ युवकों ने दो नर्तकों को बुरी तरह पीटा, जांच में जुटी पुलिस
Ballia में होमगार्ड जवान को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा
Ballia में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी : सम्मानित हुए पूर्व ARP और रिटायर्ड शिक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष और बीएसए ने दिये संदेश
Ballia News : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गये लोगों को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीएम युवा उद्यमी योजना : बलिया के विभिन्न बैंकों में 661 ऋण आवेदन लम्बित, डीएम ने दिये ये निर्देश