Ballia Education : भव्य और प्रेरणादायक रही राधाकृष्ण अकादमी की 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी

Ballia Education : भव्य और प्रेरणादायक रही राधाकृष्ण अकादमी की 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी

बलिया : संवरूबांध (अखार) स्थित राधाकृष्ण अकादमी (Radhakrishana Academy) में आयोजित 'ज्ञानकुंभ' प्रदर्शनी भव्य और प्रेरणादायक रही। इसमें छात्रों की असाधारण प्रतिभा और नवाचार देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह (उप निबंधक, बलिया) व विशिष्ट अतिथि अरुण प्रकाश तिवारी (प्रबंधक, मनस्थली एजुकेशन सेंटर, रेवती, बलिया) उपस्थित रहे। अतिथिद्वय का स्वागत राधाकृष्ण अकादमी के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र एवं निदेशक अद्वित मिश्र ने किया।

IMG-20250219-WA0057

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने की रस्म के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट मॉडलों और परियोजनाओं का अवलोकन किया। राधाकृष्ण अकादमी की दोनों शाखाओं के विद्यार्थियों ने विज्ञान, भूगोल, कला सहित विभिन्न विषयों पर अद्भुत मॉडल्स का निर्माण कर अपनी रचनात्मकता और गहरी सोच को दर्शाया। इन प्रदर्शनों में छात्रों की असाधारण बुद्धिमत्ता, शोध क्षमता और तार्किक दृष्टिकोण की झलक देखने को मिली, जिसने सभी को अत्यधिक प्रभावित किया। IMG-20250219-WA0056

यह भी पढ़े बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत

मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह ने छात्रों की अद्वितीय बौद्धिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक शैक्षणिक प्रयास नहीं, बल्कि नवाचार और उत्कृष्टता का उत्सव है। उन्होंने राधाकृष्ण अकादमी द्वारा एसटीईएएम शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। IMG-20250219-WA0059

यह भी पढ़े बलिया में साइकिल सवार पर मधुमक्खियों का जानलेवा हमला

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मिश्रा, मुख्य शाखा के उप-प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, सिटी शाखा की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना चौबे, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता और वरिष्ठ समन्वयक रोहित श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा तथा उनके अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।राधाकृष्ण अकादमी का यह प्रयास न केवल छात्रों के शैक्षणिक कौशल को बढ़ावा देता है, बल्कि उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नवाचार को भी सशक्त करता है। इस भव्य आयोजन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की और यह निश्चित रूप से भविष्य में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। IMG-20250219-WA0060

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले... बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...
Ballia News : नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि शासन की...
बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...
बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान
22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट
Ballia News : कांटे की टक्कर में गांव की प्रधान बनीं बेबी
सड़क हादसे में डॉक्टर सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत
बलिया में युवक की मौत का जरिया बना सरिया