बलिया की दो खबरे : ट्रैक्टर से कुचलकर छात्रा की मौत, रमेश बनें...
Student dies after being crushed by tractor




Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणिपुर में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों के आग्रह पर पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।
पंचनामा के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। बताया जा रहा है कि चिंतामणिपुर निवासी महेन्द्र राम की 8 वर्षीय पुत्री प्रत्युशा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवराचंवर स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह वह स्कूल जा रही थी, तभी ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से प्रत्युशा की मौत हो गयी।
समाज कल्याण अधिकारी बनें रमेश
रमेश कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं को पारदर्शी रूप से पात्रों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि सरकारी योजनाओं में हीला हवाली करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। अधिक से अधिक और समय से छात्रवृत्ति से लगायत राष्ट्रीय पेंशन के लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments