5 और 6 मार्च को निरस्त हैं कई ट्रेनें, तीन का मार्ग परिवर्तन

Many trains are canceled on 5 and 6 March

5 और 6 मार्च को निरस्त हैं कई ट्रेनें, तीन का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेल खण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं पुनर्निर्धारण/नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। 
 
मार्ग परिवर्तन
-कटिहार से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
-नई दिल्ली से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
-अमृतसर से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
 
निरस्तीकरण
-गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55056 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55055 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर कैण्ट से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15129 गोरखपुर कैण्ट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बनारस से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
 
- गोरखपुर कैण्ट से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 55042 गोरखपुर कैण्ट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55041 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बहराइच से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55036 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55035 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55037 सीवान-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55038 थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
नियंत्रण
- काठगोदाम से 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल (पूर्वोत्तर रेलवे) पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
पुनर्निर्धारण
- दरभंगा से 06 मार्च,205 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कुएं में डूबने दो सगे भाइयों की मौत, सामने आ रही ये वजह कुएं में डूबने दो सगे भाइयों की मौत, सामने आ रही ये वजह
UP News : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की...
बलिया में हत्या का प्रयास पड़ा भारी, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
ट्रेन से कटे प्रेमी युगल... ट्रैक पर मिला शव
बलिया में भाई-बहन पर कुल्हाड़ी से हमला... पिता-बेटा गिरफ्तार
CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम
14 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : युवती ने चुनीं मौत की राह, मगर क्यों ?