Ballia News : युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
A youth was attacked with a sharp weapon




बलिया : कोतवाली थाना क्षेत्र बड़ा गड़हा मुहल्ला निवासी तीस वर्षीय रवि श्रीवास्तव पर मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे मुहल्ले के ही अमन कुमार गुप्त व उसके परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी व दाव से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रवि ने पुलिस की दी गई तहरीर में बताया है कि वे अपने घर के बाहर मौजूद थे तभी पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी अमन ने सुनियोजित तरीके से हाथ में कुल्हाड़ी व दाव लेकर दौड़ते हुए आकर पीछे से सिर पर एवं चेहरे पर हमला कर दिया। चोट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। इसी बीच अमन के परिवार के अन्य लोग भी आकर टूट पड़े और मारने लगे।
आसपास के लोगों आने पर सभी जान मारने की धमकी देकर घर भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों में मुझे जिला अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने अमन और उसके परिवार के सदस्यों पर धारा 109,115 (2), 352, 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज करके अमन कुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता (निवासी बड़ा गड़हा, थाना कोतवाली, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद राठौर, कां. रवि कुमार व अभय प्रताप शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments