बलिया : बाढ़ पीड़ितों के बीच राधाकृष्ण एकेडमी सवरुबांध ने बांटी समुचित राहत सामग्री




बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी सवरुबांध की प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने क्षेत्र के दुबहड़ व हल्दी बाढ़ क्षेत्र के सुजानीपुर, व्यासी दीयर, रेपुरा, शिवपुर दीयर नंबरी, बजरहा आदि गांव के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित किया। राहत सामग्री में खाने का पैकेट, पानी का वाटल तथा अन्य जरूरती सामान बाढ़ पीड़ित परिवारों को समुचित रूप से दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ऐसी प्राकृतिक आपदा आने पर विद्यालय परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है तथा पीड़ितों के बीच जाकर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मदद करता है। विद्यालय के डायरेक्टर अद्वित मिश्र ने कहा कि विद्यालय हमेशा से सामाजिक कार्यों के प्रति भरपूर मदद करता रहा है। भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यों को तत्परता के साथ करने का भरपूर प्रयास करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, अनुभव दुबे, अमित गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव तथा शिक्षकगण तथा छात्र मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments