बलिया : वेतन के लिए परेशान होमगार्ड जवान

बलिया : वेतन के लिए परेशान होमगार्ड जवान


बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉक डाउन में होम गार्ड जवान पिछले 56 दिनों से दिनरात पुलिस के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। पुलिस के सहयोग में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, किंतु सरकार द्वारा सैकड़ों होम गार्ड जवानों को पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। लाक डाउन के दौरान उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

दर्जनों होम गार्ड के जवानों ने बताया कि जनवरी से ही उनका वेतन बाकी है। अधिकारियों से बार-बार आग्रह के बावजूद उन्हें आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है। होम गार्ड जवानों ने इस संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है।


शिवदयाल दयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments