बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, ये रही वजह

बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, ये रही वजह

Ballia News : कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। 

14 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह करीब 11 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रासिंग के समीप एक शोरूम में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। इसकी सूचना पर उक्त ई-रिक्शा को पुलिस चौकी सिविल लाइन पर लाकर खड़ा करने, शोरूम के मालिक द्वारा ई-रिक्शा के मालिक से आपसी समझौता कर लिया गया। 

बावजूद ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर उत्कोच (रिश्वत) की मांग करने तथा अनावश्यक रूप से पुलिस चौकी सिविल लाइन पर उसको रोके रखने एवं रात करीब 9 बजे छोड़े जाने तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी आशीष सैनी एवं आरक्षी सौरभ कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया : एयरगन के साथ सोशल मीडिया पर डांस करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Post Comments

Comments