यूपी बोर्ड परीक्षा : बलिया में नकल माफियाओं की कमर तोड़ने को पुलिस तैयार, आप भी दीजिए साथ




Ballia News : 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाली 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल शुचितापूर्ण महौल में सम्पन्न कराने के लिए बलिया पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सचेत किया है कि बहुत से नकल माफिया, दलाल और फ्रॉड टाइप के लोग आपको यह झांसा दे सकते हैं कि इतने रुपए दे दो, तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे। या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दो, तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा।
परीक्षार्थी ऐसे नकल माफिया, दलालों और फ्रॉड टाइप के लोगों के झाँसे में न आएं। ये आपको धोखा देंगे और फिर आप पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाने आयेंगे। ऐसे नकल माफियाओं, दलालों और फ्रॉड टाइप के लोगों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना सही होने पर 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Related Posts
Post Comments

Comments