बलिया में पीएम श्री खेलों का चैम्पियन बना नरही नम्बर एक
PM Shri Games champion in Ballia




बीएसए मनीष कुमार सिंह ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
बलिया : पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों के जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। बुधवार को आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन (सर्वजेता) का खिताब पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक ने जीता। नरही ने 39 अंक प्राप्त किए, वहीं दूसरे स्थान पर 27 अंक अर्जित कर सोनाडीह की टीम रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बीएसए ने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई, वहीं कबड्डी व खो खो में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व नेतृत्व का पाठ पढ़ाता है। प्राथमिक बालक में कबड्डी व खो-खो दोनों वर्गों में प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक की टीम विजेता रही। 50 मीटर में नगरा के सत्यप्रकाश प्रथम, अमृतपाली के आयुष द्वितीय, सिसोटार के राज तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर में नरही के राहुल प्रथम, नगरा के सत्यप्रकाश द्वितीय एवं हल्दी के प्रिंस साहनी तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक बालिका 50 मीटर दौड़ में पंदह की रिंकी प्रथम, बकवा की बुच्चन द्वितीय व नरही की तनु पांडे तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर बालक कबड्डी में हाथौज विजेता व डिहवा की टीम उपविजेता रही। निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, कनक चक्रधर, नीरज राय, सपना चौधरी, मोहम्मद खुर्शीद, अरुणेंद्र सिंह, चंद्रभानु सिंह, अनामिका सिंह चंदेल, राजेश सिंह, पंकज दूबे, अनिल कन्नौजिया, चंद्रभानु सिंह आदि ने निभाई। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, राजीव गंगवार एवं जिला समन्वयक ओमप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, डॉ राजेश पांडे, विजय कुमार, प्रभाकर राय, विनोद यादव, भवतोष पांडे आदि उपस्थित रहे। संचालन शशि भूषण मिश्रा एवं जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया।

Related Posts
Post Comments

Comments