बलिया में सुभासपा नेता को पीटने वाला दरोगा और सिपाही सस्पेंड

Inspector and constable suspended for beating Subhaspa leader in Ballia

बलिया में सुभासपा नेता को पीटने वाला दरोगा और सिपाही सस्पेंड

Ballia News : सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर को पीटने वाले उप निरीक्षक और सिपाही को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर काफी नाराज थे। उन्होंने बुधवार की शाम तक का अल्टीमेटम दिया था। राजभर ने ऐलान किया था कि पुलिस वालों पर एक्शन के लिए सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर प्रदर्शन और घेराव का नेतृत्व करेंगे। 


सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अरुण राजभर ने बुधवार को रसड़ा में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश ने मंगलवार को पार्टी के बांसडीह क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार किया। अरुण के अनुसार उनके पिता और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार शाम तक की मोहलत दी है। वहीं, बांसडीह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और शैलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सुभासपा नेता उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है।

क्या था मामला

यह भी पढ़े टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'

सुभासपा नेता उमापति राजभर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पैर पर एसडीएम बांसडीह के स्टेनो ने गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुए बाद विवाद में मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा मामला शांत करा दिया गया था। बाद में कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और उनके सहयोगी शैलेश वर्मा द्वारा उनको कोतवाली में ले जाकर बेरहमी से मारापीटा गया। एसआई रंजीत विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे सुभासपा नेताओं ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ कारवाई की मांग की थी। मामले में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जाकर दरोगा व एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद प्रकरण में राजनीति तेज होने के बार पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांसडीह को मामले की जांच के निर्देश दिये। उधर, सुभासपा कार्यकर्ता दरोगा व अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।Purvanchal24 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। 

यह भी पढ़े अश्लील फिल्में दिखाकर छात्राओं से छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक सस्पेंड, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

 

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो युवक Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो युवक
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम...
बलिया में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का होली मिलन : अपनत्व के आंगन में खूब उड़े अबीर-गुलाल
Road Accident : बलिया में ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत
GGIC बलिया की छात्राओं ने समझी कूड़ा निस्तारण की बारीकियां, देखें तस्वीरे
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर : आना-जाना होगा आसान, इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें
बलिया में अवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोगों को काटकर किया घायल
बलिया पुलिस को मिली सफलता : अपहृत युवती बरामद, जेल भेजा गया 'वो'