बलिया में भीषण Road Accident : मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत




Ballia News : राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर स्थित बसरिकापुर ढाले के पास शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहाराम मच गया।
गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी हरिनारायन पाण्डेय का 30 वर्षीय पुत्र पवन पाण्डेय अपनी बहन के देवर गड़वार थाना क्षेत्र के ही सिंहाचंवर (बाड़ीगढ़) निवासी संतोष पाण्डेय (32) पुत्र लल्लन पाण्डेय के साथ दुबहड़ थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव निवासी रिश्तेदार अमित चौबे के यहां शादी में गए थे। वहां से दोनों लौट रहे थे, तभी बसरिकापुर ढ़ाले के पास सामने से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पवन पाण्डेय एवं संतोष पाण्डेय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर, दुर्घटना की सूचना 112 पर पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शव व बाइक को कब्जे में ले लिया।
बताते चले कि जनऊपुर निवासी मृतक पवन दिल्ली में रहकर गार्ड का काम करते थे। करीब एक माह पहले मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आये था। वहीं सिंहाचंवर (बाड़ीगढ ) निवासी मृतक संतोष अहमदाबाद में टी शर्ट कंपनी में आपरेटर के पद पर तैनात थे। घटना की सूचना रात में ही पुलिस ने मृतक संतोष के मोबाइल से घर पर दी। सूचना मिलते ही दोनों परिवार के लोग रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments