बलिया GRP को मिली बड़ी सफलता : तमंचा और 825 कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी

बलिया GRP को मिली बड़ी सफलता : तमंचा और 825 कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी

बलिया : अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज राहुल राज व पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीणा द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम तथा बरामदगी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में जीआरपी बलिया को बड़ी सफलता मिली है।जीआरपी बलिया ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर व 2 देशी तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। 
 
जीआरपी थाना बलिया के थानाध्यक्ष सुभाष चन्द के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमलेश कुमार यादव QRT टीम हेड कां. सतीश कुमार उपाध्याय व कां. इम्तियाज अली, हेड कां. माधवेश राय, हेड कां. अरविन्द यादव, कां. धर्मेन्द्र यादव, कां. कैलाश यादव व कां. अवधेश कुमार पटेल द्वारा 28 सितम्बर को प्लेटफार्म नं. 2/3 के पूर्वी छोर पर लगे बलिया साइन बोर्ड के आगे टीन शेड के नीचे बने सीमेन्ट की ब्रेन्च के पास से रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद (निवासी लालापुर, थाना सरपतहा, जौनपुर) व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह (निवासी सुईथाकला, थाना सरपतहा, जौनपुर) को 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अवैध देशी तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
 
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे शुभम सिंह पुत्र स्व. अखिलेश सिंह (निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जौनपुर) के कहने पर अवैध कारतूस को जौनपुर से छपरा बिहार ट्रेन के माध्यम से ले जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 3/25/35 शस्त्र अधिनियम व 111 भारतीय न्याय संहिता थाना जी.आर.पी. बलिया पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने से अवैध कारतूस तस्करी जैसे अपराधों में कमी आयेगी। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
 
 
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व. अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर एक अवैध शस्त्रों एवं कारतूसों का डीलर है। यह अभियुक्तगण रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर, थाना सरपतहा,जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर को असलहा व कारतूस देता था, जिन्हें वे ट्रेनों के माध्यम से बिहार प्रान्त ले जा करके तस्करी कर वहां पर शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा बताये गये व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दे देते थे। ये लोग साहगंज जौनपुर से बलिया के रास्ते ट्रेन से छपरा जाते थे। इनके द्वारा जनपद जौनपुर में शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा दिये गये कारतूसों की भी सप्लाई स्थानीय स्तर पर की गयी है।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

थार सवार बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा थार सवार बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बदमाशों ने मंडी के एएसआई और एलडीसी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और...
बलिया GRP को मिली बड़ी सफलता : तमंचा और 825 कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी
बलिया : कलेक्ट्रेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी को दी श्रद्धांजलि
छात्राओं और शिक्षिकाओं ने Pricipal पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड
बलिया में पशुओं से लदा ट्रक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार ; दूसरा फरार
बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश नाकाम