बलिया में चौथी बार गंगा ने तरेरी आंख, बुजबुजिया ढ़ाही ने उड़ाई नींद
मझौवां, बलिया : बैरिया तहसील की ग्राम पंचायत गोपालपुर के दुबेछपरा कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर दिशा में शनिवार की सुबह अचानक गंगा नदी में बुज बुजिया कटान होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर बाढ़ विभाग के कर्मचारी एसके प्रियदर्शी के नेतृत्व में पहुंचकर बंबूक्रेट द्वारा कटान रोकने का प्रयास करने लगे। फिर भी नदी की धारा कटान करते हुए लगभग 200 मीटर जमीन अपने पेटे में समेट ली।
जिले में चौथी बार गंगा नदी में बढ़ाव शुरू है। केन्द्रीय जल आयोग की सूचना के अनुसार गायघाट गेज पर शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर 56.140 मीटर पहुंच गया, जबकि खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। गंगा नदी में 10 सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव जारी है। इस बीच, दुबेछपरा कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर कटान होने से लोगों में डर पैदा हो गया है। हालांकि बाढ़ बिभाग ने तीन-चार घंटा का अथक परिश्रम के बाद बंबू क्रेट में मिट्टी और गिट्टी डालकर कटान रोक लिया है।
हरेराम यादव
Comments