45 साल की भाजपा नेत्री 15 साल छोटे सिपाही संग फरार, पति पहुंचा थाने

45 साल की भाजपा नेत्री 15 साल छोटे सिपाही संग फरार, पति पहुंचा थाने

UP News : भदोही में भाजपा की तरफ से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी एक भाजपा नेत्री अपने ही घर किराए पर रहने वाले सिपाही के साथ लापता हो गई हैं। भाजपा नेत्री के दो बच्चे हैं। एक बीस साल की बेटी है और दूसरा सात साल का बेटा है। बेटे को भी भाजपा नेत्री अपने साथ ले गई है। पति भी भाजपा के नेता हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोपीगंज नगर क्षेत्र के भाजपा नेता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि लगभग एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी उनके घर में किराए पर रहता था। उसी दौरान उनकी पत्नी को सिपाही ने अपने जाल में फंसा लिया। पत्नी की कुछ गलत तस्वीरें और फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। कहा कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे। इसकी जानकारी हुई तो किरायदार को अपने घर से निकाल दिया था।

इधर अपनी पत्नी को भी बहुत समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सिपाही को घर से निकालने के बाद वह हम लोगों से रंजिश रखने लगा और षडयंत्र रचने लगा। उसी रंजिश में 28 अगस्त को उसने मेरी पत्नी को बहकाया और वह उसके साथ चली गई। उस समय घर में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए पत्नी ने जाते समय घर से लगभग दो करोड़ का जेवर और घर में रखे हुए चार लाख रुपये नगद तथा अन्य सामान भी गाड़ी में लादकर ले गई। मेरे सात साल के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़े बलिया में भाजपा के निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी

दोनों को खोजने का बहुत प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि मेरी पत्नी की उम्र 45 साल और सिपाही विनय तिवारी की उम्र लगभग 30 साल है। दोनों का कोई मेल नहीं है। सिपाही विनय तिवारी केवल पैसे के खातिर मेरी पत्नी को ब्लैकमेल करके पैसे लेते रहा और अब पैसो के खातिर पत्नी और बच्चे को लेकर गायब हो गया है।

यह भी पढ़े प्यार का कत्ल : प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर काटी लिव इन पार्टनर की गर्दन, सामने आई चौंका देने वाली वजह

अंदेशा है कि सारे पैसे लूटकर पत्नी और बच्चे की हत्या कर देगा। भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे घटना में यहां के कुछ स्थानीय लोग मिले हुए हैं। इससे पूर्व जब सिपाही विनय तिवारी किराए पर रहता था तो घर में कई बार गलत काम करते हुए पकड़ा गया था। इसकी सूचना थाने में भी दी थी। थाने की मदद से ही बाहर निकाला गया था।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटी समेत चार घायल Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटी समेत चार घायल
बैरिया, बलिया : मठ योगेंद्र गिरी-इब्राहिमाबाद-रानीगंज मार्ग पर भीखा छपरा चौक के पास ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में सोमवार...
Ballia News : सीसीटीवी फुटेज आया काम, 12 घंटे के भीतर तीन गिरफ्तार
इन तिथियों को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन
UP एसटीएफ को बलिया में मिली बड़ी सफलता : फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार
बलिया : पूर्व मंत्री की मूर्ति का सिर गायब करने वाले दो मनबढ़ गिरफ्तार
बलिया में भाजपा के निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी
Viral Video : मां का अदम्य साहस देख झुकी मौत, नजारा देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुली