बीच सड़क पर प्रेमिका के मंगेतर की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बीच सड़क पर प्रेमिका के मंगेतर की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Agra News : सेंट पीटर्स काॅलेज के सामने शनिवार रात क्योस्क संचालक अजय कुशवाह की हत्या की वजह एक युवती से रिश्ता तय करना बन गया। युवती के आशिक ने पहले उसे धमकी दी। बात नहीं बनी तो बात करने के बहाने गोली मार दी। पुलिस ने 24 घंटे बाद रविवार रात मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की घेराबंदी पर उसने गोली चलाई थी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लग गई। उसको तमंचा किराये पर देने वाला फरहान भी पकड़ा गया।

मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाहा संजय प्लेस में क्योस्क चलाते थे। शनिवार रात को वह घर आ रहे थे। सेंट पीटर्स काॅलेज के सामने रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने रोक लिया था। इसके बाद सिर में गोली मार दी थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम लगी थीं। पुलिस को कुछ सुराग मिले थे। जांच में हत्यारोपियों के बारे में जानकारी मिल गई। पता चला कि जिस युवती से अजय का रिश्ता हुआ था, उसके प्रेम संबंध पूर्व में अरबाज नामक युवक से हुआ करते थे।

रिश्ता होने पर नई आबादी, हमीद नगर गड्ढा, शाहगंज निवासी अरबाज ने अजय को धमकाया था। एक बार अनजान नंबर से काॅल भी किया था। कहा था कि रिश्ता तोड़ दे। मगर, अजय नहीं माना। उसने कहा कि पहले जो हुआ, उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया। इससे अरबाज गुस्से में आ गया। उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े बलिया में स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया बच्चों का निवाला

रविवार रात 11 बजे पुलिस ने आरोपी अरबाज को ट्रांसपोर्ट नगर में घेर लिया। उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। इसमें अरबाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में उसके दोस्त शाहगंज निवासी शाहरुख और बबलू भी साथ थे। वह फरार हैं। तीनों ने साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। अब पुलिस यह पता कर रही है कि मंगेतर युवती को जानकारी थी या नहीं।

यह भी पढ़े बलिया की पांच खबरे : 15 मार्च तक करें आवेदन, सड़क हादसों में मां-बेटे समेत पांच घायल, फंदे पर...

Post Comments

Comments

Latest News

Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत
देवरिया : ICC Champions Trophy (चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में भारत की शानदार जीत पर जब पूरा देश जश्न के...
JNCU BALLIA : कुलपति ने रिलीज किया युवा संसद का पोस्टर, प्रतिभागिता के लिए यहां करायें रजिस्ट्रेशन
अलर्टमोड में बलिया पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, दे रहे अमन का संदेश
बलिया डीएम का एक्शन, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
12 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लिखा- 'मैं उसके बिना...'
Ballia News : अभी पत्नी के हाथों से उतरा नहीं था मेहंदी का रंग और उजड़ गया सुहाग