बलिया सीएमओ की बड़ी कार्रवाई : 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा, मचा हड़कम्प

बलिया सीएमओ की बड़ी कार्रवाई : 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा, मचा हड़कम्प

Ballia News : मुख्य चिकित्मा अधिकारी (CMO) डा. विजयपति द्विवेदी ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीएमओ की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कंप मच गया है। वहीं, सम्बंधित कर्मियों से नहीं लेने के साथ ही वेतन आहरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अभिलेखों के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय (सीएमओ कार्यालय) में गठित सात सदस्यीय समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपने नियुक्ति सम्बंधित अभिलेखों को सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

सीएमओ ने तहरीर में उल्लेख किया है कि हमारे संज्ञान में आया कि जनपद के विभिन्न प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुछ तथाकथित कर्मचारी फर्जी व कूट रचित अभिलेखों के आधार पर विभाग को धोखे में रखकर कार्य कर वेतन ले रहे हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए गोपनीय जांच कराई गई। उसी समय से उपरोक्त तथाकथित कर्मी फरार चल रहे है। उपरोक्त के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी ने कार्यालय पत्र के माध्यम से महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए) को पत्र प्रेषित कर उक्त कर्मियों के सम्बन्ध में सत्यापन चाहा गया। महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार संदिग्ध पाये गये कर्मियो के नियुक्ति की पुष्टि के सम्बन्ध में यह पाया गया है कि फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर गलत ढंग से कार्य कर विभाग को धोखे में रखकर वेतन प्राप्त करने वाले तथाकथित कर्मियो में सुश्री चन्दा पुत्री बंगाली (तैनाती चिलकहर), सुश्री गीता यादव पुत्री स्व. अन्तु यादव (तैनाती नरही), उपेन्द्र पुत्र स्व. अन्तु यादव (तैनाती वसुधहपाह), जितेन्द्र यादव पुत्र राजवीर यादव (तैनाती अगउर बांसडीह), सन्तोष कुमार पुत्र राजाराम (तैनाती अगउर बांसडीह), अनिल कुमार पुत्र सत्यदेव (तैनाती बसुधरपाह), अजय कुमार पुत्र लक्षमण (तैनाती रेवती), विकास यादव पुत्र बाबूलाल (तैनाती अगउर बांसडीह), आशीष कुमार सिंह पुत्र निरंजन सिंह (तैनाती बसन्तपुर), अनिल पुत्र रगेश चन्द्र (तैनाती गनियर), संदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद (तैनाती खेजुरी), शिवम यादव पुत्र हाकिम सिंह (तैनाती जयप्रकाश नगर), विवेक कुमार पुत्र राम सिंगार (तैनाती मनियर), अंकित कुमार पुत्र रमाशंकर (तैनाती बसुधरपाह) व राहुल पुत्र राज कुमार (तैनाती सुखपुरा) शामिल है। सीएमओ की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े आज का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 23 फरवरी का राशिफल

Post Comments

Comments

Latest News

IND vs PAK : विराट कोहली के 51वें शतक से भारत ने पाकिस्तान को रौंदा IND vs PAK : विराट कोहली के 51वें शतक से भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट के 51वें शतक के दम पर भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को...
छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 24 से 28 फरवरी तक निरस्त
Greenfield Expressway : बलिया के इन काश्तकारों के लिए जरूरी सूचना
बलिया में न्यू पीएचसी का ताला चटका रहे थे चोर, तभी...
बलिया सीएमओ की बड़ी कार्रवाई : 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा, मचा हड़कम्प
Ballia News : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 27 हजार नकदी समेत हार्डवेयर दुकान का सभी सामान राख
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजारी बदमाश, ऐसे मिली सफलता