एनकाउंटर में ढेर अनुज प्रताप सिंह के पिता का सपा अध्यक्ष अखिलेश पर बड़ा बयान
Encounter in UP : उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक और एनकाउंटर हुआ। सुलतानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर हो गया। अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम था। लखनऊ एसटीएफ व उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्नाव के अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास उसे मार गिराया। अनुज के एनकाउंटर पर उसके पिता धर्मराज सिंह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धर्मराज ने कहा, ''चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश यादव) इच्छा तो पूरी हो गई।''
दरअसल, अनुज के पिता से सवाल किया गया, 'विपक्ष ने कहा था केवल जाति विशेष का एनकाउंटर सरकार करवा रही है।' इस पर धर्मराज सिंह ने कहा, ''आज देख लीजिए ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया है। जिनके ऊपर 35 से 40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है। जिनके ऊपर दो से चार केस है, उनका एनकाउंटर हो रहा है।'' धर्मराज ने आगे कहा, ''सरकार की मर्जी है चाहे जो करे।''
पुलिस एनकाउंर में आरोपी ढेर
बता दें सोमवार (23 सितंबर) सुबह तड़के पुलिस के साथ अनुज की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप को गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनुज प्रताप सुल्तानपुर की भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती में शामिल था। अभियुक्तों की एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें अनुज प्रताप ढेर हो गया। दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
अखिलेश यादव ने बताया था नकली एनकाउंटर
सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत को लेकर सियासत गरमा गई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को नकली बताया था। उन्होंने कहा था कि मंगेश की जाति को देखकर उसकी जान ले ली गई।
Comments