महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुबह साढ़े 6 बजे बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। 

हादसे में मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) व रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई। वहीं, घायल रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) का उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुंभ से स्नान कर श्रद्धालु लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

घायल रामकुमार ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद लौटते समय यह हादसा हो गया। मैं सो रहा था। अचानक से मेरी आंख खुली, तो यह मंजर देखकर कांप गया। हादसे में रामकुमार की पत्नी, उनके साढू-साली और बोलेरो चालक अनिल प्रधान की मौत हो गई। वहीं, रामकुमार, उनकी मां, उनके दो बेटे, पिता, साढू का बेटा योगी लाल, योगी लाल की पत्नी और बेटा घायल हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएससी बभनी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में बोलेरो में सवार 3 लोग सुरक्षित बच गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान

Post Comments

Comments

Latest News

दुल्हन की विदाई के लिए एक दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंचा दूल्हा, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग दुल्हन की विदाई के लिए एक दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंचा दूल्हा, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग
UP News : दुल्हन की विदाई आपने हैलीकॉप्टर, लग्जरी कार से लेकर पारंपरिक बैलगाड़ी या पालकी में देखी होगी। मगर,...
बलिया में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, प्रधान पुत्री की ससुराल से लौट रहे दो युवकों की मौत
अंग्रेजी में ट्रेंड हुए बलिया के 648 शिक्षक, डायट प्राचार्य बोले - 'छात्रों में इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स...'
बलिया की तीन खबरें : अभियुक्त को 10 दिन साधारण कारावास, रेणू सिंह बनीं प्रधान और...
22 फरवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा शनिवार, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : नहीं रहे भारतीय नौसेना से रिटायर्ड अफसर राजेश्वर सिंह
बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...