घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या, गुस्साए युवती के परिजनों ने प्रेमी को मार डाला

घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या, गुस्साए युवती के परिजनों ने प्रेमी को मार डाला

UP News : धर्म परिवर्तन के बाद भी प्रेमिका के परिवार वालों ने युवक से विवाह नहीं कराया। युवती का दूसरी जगह निकाह कर दिया गया। इससे नाराज युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। बेटी की चीख सुनकर पहुंचे परिवार वालों ने युवक को लाठियों से पीटकर मार डाला। यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के महावरा गांव की जकरीन (23) की मां हाजरा ने बताया कि रविवार की रात उनकी बेटी अपने कमरे में सो रही थी। उसी समय सबादा गांव निवासी राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद (27) रात करीब डेढ़ बजे छत का जाल हटाकर उसके कमरे में घुस गया। बातचीत और विवाद के बाद उसने जकरीन के सीने और हाथ में चाकू मार दिया। बेटी के चीखने पर वह जाग गईं। बेटी को लहूलुहान देखकर उन्होंने शोर मचाया। इस पर घर के अन्य लोग आ गए। आक्रोशित परिजनों ने उसे लाठियों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।

प्रधान की सूचना पर रात करीब तीन बजे पुलिस ने युवक और युवती को जसपुरा सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आधे घंटे बाद ही उसकी भी मौत हो गई। हाजरा ने बताया कि रविवार को ही बेटी ससुराल से मायके आई थी। घटना की जानकारी पर डीआईजी अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एहतियात के तौर पर सबादा गांव में आरोपी राहुल और महावरा गांव में युवती के घर पर पुलिस तैनात की है।

यह भी पढ़े 19 February Ka Rashifal : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे

बताया जा रहा है कि दोनों में तीन साल से प्रेम-प्रसंग था। राहुल को युवती और उसकी मां ने निकाह का आश्वासन दिया था। इस पर उसने धर्म परिर्वतन भी कर लिया था। इसके बाद भी जकरीन का निकाह राहुल से न कराकर शहर कोतवाली के परशुराम तालाब निवासी युवक से करा दिया गया। इसी से राहुल आक्रोशित था।

यह भी पढ़े बलिया की तीन खबरे : प्रेम प्रपंच में फंदे से झूला युवक, महिला का आभूषण चोरी और...

वहीं, राहुल के पिता गया प्रसाद वाल्मीकि ने बताया कि रात करीब नौ बजे बेटा राहुल और वह खाना खाकर सो गए थे। रात में किस समय राहुल महावरा पहुंचा, उन्हें नहीं पता। उन्होंने जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ पैलानी थाने में राहुल की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपट्टी गांव के पास गुरुवार की अपरान्ह ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार...
Ballia News : नाबालिग लड़की से ज्यादती पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार
बलिया : यातायात सिपाही सस्पेंड, वायरल हुआ था Video
UP Budget 2025 : बलिया और बलरामपुर को मिली राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
बलिया में 34 उप निरीक्षकों का तबादला, बड़ी संख्या में बदले गये पुलिस चौकी इंचार्ज
बलिया की तीन खबरे : डीएम ने एक को किया जिला बदर, 19 लोगों पर मुकदमा, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, हत्या का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार