Ballia News : मां के साथ साढू गिरफ्तार, साली की मौत पर जीजा ने दर्ज कराया था केस




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। सलेमपुर गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मां-बेटे को पुलिस ने धारा 85, 108, 238 बीएनएस के तहत चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बता दें कि सलेमपुर गांव निवासी विनय चौहान की शादी सिकन्दरपुर थाना के भटवाचक गांव निवासी दधिबल की पुत्री संयोगिता चौहान (35) से 15 वर्ष पहले हुई थी। रविवार की रात संयोगिता की सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। आनन-फानन में ससुराल के लोग सोमवार को तड़के उसका अंतिम संस्कार करने लगे। इसी बीच, सूचना पर मृतक के मायके से उसकी बहनें सविता व सुनीता पहुंच गयीं। लाश को जलते देख हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
संयोगिता के बहनोई बालजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी साली संयोगिता की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हूई थी। 16 फरवरी की रात्रि में संयोगिता अपने पति व उनके मां-बाप की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगा ली, जिसके शव को इन लोगों द्वारा जला दिया गया। सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। इसी क्रम में उप निरीक्षक विकास यादव मय हमराह कां. प्रवेश दिनकर व महिला कां. रिंकी सोनकर देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबीर की सूचना पर विनय चौहान पुत्र घूरा चौहान व श्यामसुन्दरी देवी पत्नी घूरा चौहान (निवासीगण सलेमपुर थाना नगरा, बलिया) को सलेमपुर चट्टी के पास गिरफ्तार किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments