बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग




Ballia News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक देकर नगर पंचायत के बड़ी बाजार में धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच स्थित खुले में लगने वाली मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग किया। एसडीएम को बताया कि नगर पंचायत के बड़ी बजार में चारो तरफ धार्मिक मंदिर के साथ ही महिला महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य विद्यालय सब्जी मंडी है। उसी के बीच में मांस मछली की खुले में दुकानें लगती है।
इस वजह से श्रद्धालुओं, छात्राओं और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहां आने जाने वाले लोग असहज महसूस करते है। मांस मछली की दुकानों को संचालित करने वाले किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन का पालन नही करतें है। गंदगी आदि फैलाकर छोड़ देते है। एसडीएम ने बताया कि बड़ी बजार में लगने वाली मांस मछली दुकानों को नोटिस जारी करने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर प्रतुल ओझा, मूनजी गोंड, तेज बहादुर रावत,दुर्गेश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, बलिराम साहनी, अखिलेश तिवारी, विजय सिंह, राजेश प्रजापति, अमित यादव आदि थे।


Comments