युवती ने रोकी दूल्हे राजा की बारात, थाने पहुंचा मामला, छोटे भाई के सिर बंधा सेहरा





Varanasi News : कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम प्रेमिका के हंगामे की वजह से न सिर्फ बारात रुकी, बल्कि तय हुआ कि छोटा भाई दूल्हा बनकर जाएगा और जिससे युवक की शादी तय थी, उसे ब्याह कर लाएगा। उधर, युवक- युवती को पुलिस ने थाने में ही बैठाये रखा। इस पूरे मामले के बाद दूल्हे के छोटे भाई ने सेहरा बांधा और बड़े भाई की जगह शादी के लिए रवाना हुआ।
बताया जा रहा है कि गांव निवासी दीनानाथ के पुत्र नंदलाल की शादी लोहता में तय हुई थी। रविवार की शाम बारात जाने की तैयारी चल रही थी, तभी लंका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पहुंच गई। युवती ने यह कह कर हंगामा कर दी कि 2023 में इस युवक से मेरी शादी कपसेठी थाना परिसर में हो चुकी है। बिना तलाक दिए ये दूसरी शादी नहीं कर सकते। इस पर लड़के पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज किया तो युवती ने डायल 112 एवं कपसेठी पुलिस को बुला ली।
पुलिस दूल्हा और युवती को थाने लाकर जांच पड़ताल शुरू की। युवती ने शादी होने का दस्तावेज भी प्रस्तुत कर दिया। उसका कहना था कि थाने में शादी करने के बाद हम लोग एक एक रात एक साथ रहे। इसके बाद मैं मायके चली आई और तभी से ये मुझसे दूरी बना लिये थे। इस बीच थाने पर भारी संख्या में युवक के परिजन भी पहुंच गए। काफी पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। वही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।


Related Posts
Post Comments
Latest News
.jpg)
Comments