चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : टूटा 6 साल का रिकार्ड... जगी नई उम्मीद, देखें तस्वीरे




बलिया : युवा तुर्क चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित चंद्रशेखर हॉफ मैराथन का छठवां वर्ष कई मायनों में खास बन गया। पहला यह कि अब तक चंद्रशेखर हॉफ मैराथन के सभी रिकार्डो को तोड़ते हुए मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 58 मिनट 39 सेकेंड में 21.1 किमी की चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन पूरी कर नया रिकार्ड बनाया। वहीं, पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने चंद्रशेखर हाफ मैराथन को सरकार के खेल कैलेंडर शामिल कराने की घोषणा कर राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के हौंसले को नई उड़ान दे दी। चंद्रशेखर हाफ मैराथन के प्रति मंत्री की दिलेरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि कैलेंडर बन भी गया होगा तो भी चंद्रशेखर हाफ मैराथन को उसमें शामिल करने की कोशिश करूंगा।
कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री के साथ ही परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय, बीएसए मनीष सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, रुस्तम खान, रामाश्रय यादव, देवी प्रसाद सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, डा. पीके सिंह, जवाहर यादव, बब्बन सिंह रघुवंशी, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह बंटू, सोनी तिवारी, राघव सिंह, अरुण सिंह, धर्मवीर सिंह, अनुराग सिंह, पूर्व पीएम चंद्रशेखर की स्मृति में आयोजित हाफ मैराथन को आयोजित कराने में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, धीरेन्द्र राय, सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, संजय सिंह, श्याम नारायण तिवारी, व्यास मुनि यादव, शैलेंद्र यादव, रणजीत बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ओंकार नाथ सिंह, महेश सिंह, भवतोष पांडेय, अभिनव सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व चन्दन सिंह, डा. इफ्तेखार खान, राजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह तोमर, कृष्णकांत यादव, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, जय सिंह, आशुतोष बहादुर सिंह, सेतनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, गोलू सिंह, नवीन सिंह आदि थे। राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के अध्यक्ष बीएसए डा. राकेश सिंह ने आभार जताया। अध्यक्षता डा. देवेंद्र सिंह व संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया।


Comments