बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद




बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अनुमोदन के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2025-26 में विभागीय योजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में बीएसए मनीष कुमार सिंह आंशिक संसोधन के साथ नवीन तैनाती दी है।
जारी आदेश के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह को मुरलीछपरा से रेवती भेजा गया है। वहीं मुख्यालय से अरविन्द कुमार को मुरली छपरा ब्लाक की जिम्मेदारी मिली है। बेलहरी में तैनात राजीव गंगवार का कद बढ़ाते हुए बीएसए ने बेलहरी के अलावा मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है। दुबहर से पंकज कुमार सिंह को नवानगर तथा राकेश कुमार सिंह को सीयर से दुबहर भेजा गया है। सुनील कुमार चौबे को बांसडीह से सीयर तथा अनूप कुमार त्रिपाठी को नवानगर से बांसडीह की कमान मिली है।पवन सिंह को मनियर से रसडा, सुरेन्द्र यादव को हनुमानगज से मनियर तथा माधवेन्द्र कुमार पाण्डेय को रसडा से हनुमानगंज भेजा गया है। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल पदस्थापित शिक्षा क्षेत्र में योगदान प्रस्तुत करने के साथ ही अधोहस्ताक्षरी को आख्या प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण कार्यों की सूची तथा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित यूजर आईडी हस्तगत करते हुये प्रभार लेने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करायेंगे।


Comments