बलिया बीएसए ने किया स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन




Ballia News : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया कि अनुमति के क्रम में जनपद बलिया के बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मान्यता प्राप्त, मदरसा व सहायता प्राप्त आदि अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक की कक्षाओं में 23.04.2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय समयावधि परिवर्तित करते हुए प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में हीटवेव (लू-प्रकोप) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जाने का निर्देश जारी किया गया है।


Comments