चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनाई गई समितियां, बांटी गई अलग-अलग जिम्मेदारी




बलिया : पूर्व पीएम जननायक चंद्रशेखर की जयंती के उपलक्ष्य में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले हाफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे लेकर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरूवार को हुई बैठक में राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति से जुड़े सदस्यों को अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारी बांटी गई।
जननायक चंद्रशेखर की स्मृति में सातवीं बार आयोजित एक लाख रुपये इनाम राशि वाले 21.1 किलोमीटर के चंद्रशेखर हॉफ मैराथन के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी जिले में आने लगे हैं। अब तक पांच सौ से अधिक धावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं, 18 अप्रैल को स्टेडियम में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारी भी चल रही है। इस बीच गुरूवार शाम को राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की एक वृहद बैठक ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक डा. देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव ने मैराथन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जरूरी टिप्स दिए। कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका पालन ठीक से करे। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी रिफ्रेशमेंट बूथ अंतिम धावक के आने तक लगातार सक्रिय रहेंगे। जिसमें अलीगढ़ के बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह को मार्गदर्शक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। मार्गदर्शक मंडल में उनके अलावा प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, पूर्व प्रमुख संजय सिंह शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य समितियों का गठन किया गया।
तकनीकी समिति
प्रशिक्षक रुस्तम खान, प्रशिक्षक देवी प्रसाद, क्रीड़ाधिकारी जवाहर सिंह यादव, जिला वालीबाल संघ के सचिव नीरज राय व
प्रशिक्षक अजय साहू।
मैराथन पथ संचालन समिति
डा. राकेश कुमार सिंह, राघव सिंह, धर्मवीर सिंह, सुधीर कुमार सिंह, पवन राय, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह, प्रवीण सिंह मिक्कू, जावेद अख्तर, पंकज चौधरी व रंजीत चौधरी।
लेखा समिति
डा. इफ्तेखार खान, राजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह तोमर, कृष्णकांत यादव, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, जय सिंह, आशुतोष बहादुर सिंह, सेतनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, गोलू सिंह, शैलेन्द्र यादव, नवीन सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, कमला सिंह व संतोष कुमार।
आवास व्यवस्था समिति
सरदार मोहम्मद अफजल, मनोज पांडेय, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, मोहम्मद सईद, धीरेंद्र राय, अदालत सिंह, प्रियव्रत सिंह झन्नू, अमित सिंह, मनीष सिंह, गोलू सिंह, कुंवर सिंह रघुवंशी व बादल आदि।
भोजन व्यवस्था समिति
सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, श्याम नारायण तिवारी, व्यास मुनि यादव, शैलेंद्र यादव, रणजीत बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ओंकार नाथ सिंह, भवतोष पांडेय, अभिनव सिंह, प्रदीप यादव, कमलेश सिंह, अमित सिंह, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व चन्दन सिंह एडवोकेट आदि।
मैराथन वालंटियर समिति
रणजीत सिंह, अमल कुँवर, पंकज सिंह, अजीत सिंह, अखिलेश सिंह शक्ति, राजीव उपाध्याय, दिनेश प्रसाद, मनोज सिंह, राकेश सिंह, मुकेश वर्मा, चिरंजी प्रसाद, चंदन गुप्ता, संजू कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, भवानी सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय सिंह, अजय साहू, अजय राय, आकाश सिंह, अमित गिरी, अमन चौहान, संजय सिंह, संतोष सिंह, आशू सिंह, उदय सिंह, कमलेश सिंह, किशन प्रताप सिंह, विजय कृष्ण सिंह, हरनाम सिंह, डा. अवनीश जगन्नाथ, खुर्शीद अहमद व अनिल कुमार सिंह आदि।
उद्घाटन समिति
उमेश कुमार सिंह, राम बचन यादव, नवतेज सिंह, अशोक यादव, जहीर आलम, प्रदीप सिंह, मुकेश, संजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, रवि यादव, रवि शंकर सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, कुणाल सिंह, परमात्मा यादव, अभयशंकर सिंह, शशि भूषण सिंह, अकाश सिंह, अभिमन्यू चौहान, रुस्तम अली, अमित सिंह छोटू, सूरज यादव व अभिनव सिंह आदि।
रिफ्रेशमेंट बुथ समिति
मनोज शर्मा, धीरेंद्र राय, भवतोष पाण्डेय, डॉ. प्रताप वर्मा, विकेश सिंह दीपू, बड़े सिंह, चन्द्रभान सिंह, गोपालजी गुप्ता, अवधेश यादव, लल्लन गुप्ता, राजीव सिंह, अतुल शंकर राय, पाल जी, संतोष गुप्ता, उमेश कुमार सिंह, अमित सिंह छोटू, नवतेज सिंह, आकाश सिंह, बबलू सिंह, आनंद सिंह, शशि भूषण सिंह, शैलेन्द्र यादव व नवीन सिंह आदि।
स्वागत समिति
नंदकिशोर सिंह, डा. राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रवीण सिंह मिंकू, डॉक्टर कमलदेव सिंह, पंकज चौधरी, यशजीत सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सचिन सिंह, प्रवीण सिंह यादव, पंकज राय, पवन राय, किसान संतोष सिंह, किसान संजय सिंह, डब्लू ओझा, अजीत कुमार सिंह, आशीष त्रिवेदी, मनीष श्रीवास्तव, विजय सिंह, ओमकार पांडेय, रविकांत तिवारी, धर्मेंद्र गुप्त, आनंद चौहान, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, अमित सिंह छोट, तेज प्रताप सिंह व जुबेर अहमद आदि।
पुरस्कार वितरण समिति
सुधीर कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, राकेश सिंह भोला, गौतम सिंह, अजय सिंह, श्याम प्रकाश सिंह, अमरेंद्र सिंह, दिनेश राय, नितेश सिंह, शैलेश सिंह, गणेश सिंह, पंकज सिंह, सुधीर कुमार सिंह, चंदन सिंह, राजीव कुमार सिंह, देवेश सिंह, संजय दुबे, बलवंत सिंह, संतोष चौबे व संतोष तिवारी आदि।
मीडिया सलाहकार समिति
पंकज राय, नीरज राय, शशिकांत ओझा, रणजीत सिंह, भोला प्रसाद व देश दीपक यादव।


Comments