बलिया : सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य की मौत, मचा कोहराम




Ballia News : भतीजी की शादी का कार्ड बांटने निकले पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी वार्ड नम्बर 18 के जिला पंचायत सदस्य संतोष चौहान की एक्सीडेंट में हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को शव पहुंचा तो शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल में जिला पंचायत सदस्य का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया।
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य संतोष चौहान की भतीजी की शादी 16 अप्रैल को है। उसकी शादी का कार्ड बांटने के लिए संतोष गांव के मित्र चंदन चौहान के साथ बाइक से पटना (बिहार) गए थे, वहां से लौटते समय आरा (बिहार) के बिहियां मोड़ के पास किसी वाहन की टक्कर से संतोष चौहान की मौत हो गई। जबकि चंदन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन का इलाज पटना में चल रहा है। बुधवार को संतोष का शव बिहार से उनके पैतृक गांव चकरा पहुंचा तो घर-परिवार में करुण-क्रंदन और चीत्कार मच गया।


Comments