दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

मझौवां, बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास बस की टक्कर से आईटीबीपी जवान समेत दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

 

यह भी पढ़े बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त

शुभम सिंह
शुभम सिंह

 

बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर केहरपुर गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) सुनील कुमार सिंह बाइक से बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास इनकी बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग जुट हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग

 

गौरव सिंह
गौरव सिंह

दो युवकों की मौत से गांव में मातम

बारात गए दो युवकों की मौत से  श्रीनगर केहरपुर में मातम का माहौल है। सोमवार की शाम दोनों युवकों का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृत आइटीबीपी जवान शुभम कुमार सिंह अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। वह अपने मित्र गौरव कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बारात करने गया था। दोनों दोस्त घर लौटते वक्त काल के गाल में समा गये।इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर गांव में करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया। बता दें कि गौरव कुमार सिंह भी माता-पिता का इकलौता बेटा था।

नवम्बर में होनी थी शुभम की शादी

शुभम कुमार सिंह करीब एक साल पहले आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। शुभम की शादी नवंबर महीने में होने वाली थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। शुभम और गौरव का शव जैसे ही गांव पहुंचा, सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सभी की जुबां खामोश और आंखों में आंसुओं का सैलाब था। मां-बाप और परिजनों की चीत्कार हर किसी को झकझोर रही है। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। 

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सभासद पर जानलेवा हमला, तीन नामजद बलिया में सभासद पर जानलेवा हमला, तीन नामजद
Ballia News : बांसडीह कस्बा के वार्ड नं 8 में सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर हुए विवाद...
बलिया में आग का तांडव : चार परिवार तबाह, जिन्दा जली मासूम बच्ची
बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से हवा में उड़ा ई-रिक्शा, युवक की मौत
बलिया में विशाल भंडारे के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति, यज्ञाचार्य ने बताये 'प्रसाद' का अर्थ
Ballia News : पुत्र को ट्रेन पर बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आये पिता की बाइक चोरी
करिश्माई व्यक्तित्व के स्वामी थे बच्चा पाठक : मस्त
बलिया BSA ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, ध्यान दें BEO और प्रधानाध्यापक