बलिया में स्कूल वाहन को लेकर प्रधान और प्रिंसिपल के बीच मारपीट ! थाने तक पहुंची शिकायत
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के दोपही (अगरौली) ग्राम सभा में स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और प्रधान पति के बीच बुधवार की सुबह गाली-गलौज व मार-पीट का मामला सामने आया है। मामले में दोनों पक्ष एक-दुसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि स्कूल बस बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बच्चों को लेकर आ रही थी। स्कूल के बगल में स्थित प्रधान के घर के सामने बस पहुंची तो वहां सड़क पर पिकअप खड़ी थी। उसी को हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। प्रिंसिपल अनिल कुमार यादव ने थाने में दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि प्रधान पति और उनके भाईयों ने हमारे स्कूल बस के ड्राइवर को मार पीट कर घायल कर दिया।
इसकी शिकायती पत्र थाने में देकर वापस स्कूल आ रहे थे तो अपने घर के समीप रास्ते पर मुझे भी मारे-पीटे और पुनः वे लोग विद्यालय परिसर में आकर केबिन में तोड़-फोड़ किया। अन्य लोगों से भी मार-पीट की। वहीं ग्राम प्रधान पति ने प्रिंसिपल समेत चार लोगों पर आरोप लगाया है कि मेरे पिता के साथ गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मुझे व मेरे भाई को जबरन घसीट कर विद्यालय में ले गए और वहां हम लोगों के साथ मार-पीट की। इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि स्कूल बस जाते समय कुछ विवाद हुआ था, दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। जांच चल रही है।
आतीश उपाध्याय
Comments