बलिया में एक करोड़ पैसठ लाख की लागत से बन रहा गौ आश्रय केंद्र
बैरिया, बलिया : गौ-वंशों की रक्षा के लिए नगर पंचायत बैरिया द्वारा बैरिया मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर मांझी घाट पर एक करोड़ पैसठ लाख रुपए की लागत से गौ आश्रय केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। यह गौ आश्रय केंद्र अगले छः महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि बैरिया में जमीन की अनुपलब्धता के कारण मांझी घाट के पास चांद दियर मौजा में गौ आश्रय केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया है। इसमें लगभग एक हजार गौ वंशों के रहने की क्षमता होगी। साथ में गोवंशों की सुविधा के लिए यहां सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराए जाएंगे।
गौ वंशों को रखने के लिए कम से कम दस बड़े हाल का निर्माण होगा। साथ ही चारा व भूसा रखने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। बाहर छायादार पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि गर्मी के दिनों में छाया में गोवंश आराम कर सकें। वही कुछ क्षेत्र को मैदान रखा जाएगा, जहां जाड़े के दिनों में गोवंशों को धूप में बैठने व टहलने की सुविधा होगी। परिसर में ही पानी के हौदे बनाए जाएंगे। पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में बोरिंग कराई जाएगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बहुत जगह जमीन तलाशी गई, जमीन नहीं मिलने पर जिलाधिकारी से जमीन के लिए आग्रह किया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा चांद दीयर मौजा में मांझी घाट के पास सात एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई। जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य समय सीमा के अन्दर पूरा किया जायेगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments