Ballia News : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चहकें परिषदीय बच्चें

Ballia News : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चहकें परिषदीय बच्चें

बलिया : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय बघौली के प्रांगण में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के संकुल वाइज प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

IMG-20241203-WA0022

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिलामंत्री डॉ राजेश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय व मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं, कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा एवं प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े सड़क दुर्घटना में युवा IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत


प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के बालक एवं बालिका की 50 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के विजयी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिए टीमों के प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए परिवहन मंत्री एवं नगर विधायक दयाशंकर सिंह के अनुज ने सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसके लिए बच्चों में खेलकूद का अभ्यास का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी व व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े Ballia News : कुंए में उतराया मिला ससुराल आये युवक का शव, मचा हड़कम्प

 

IMG-20241203-WA0016

इस मौके मंटू सिंह, अखिलेश सिंह, गणेशजी सिंह, अनिल कुमार, महेश सिंह, आलोक सिंह, मिंटू सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्रा, विपिन गुप्ता, संगीता पांडे, प्रतिमा उपाध्याय, राजेश पाण्डेय बबलू, पंकज कौशिक, संतराज सिंह, बृजेश बिहारी सिंह, सुमित सिंह, सचिदा दुबे, नौशाद आलम, दीनबंधु सिंह, मुन्ना प्रसाद, विजय सिंह, विश्वजीत सिंह, विद्याभूषण तिवारी, सैमुन निशा, अर्जुन सिंह, कुमारी प्रियंका, मनोज सिंह, अमित सिंह, अरविंद चौबे, सुशील चौबे, उमेश प्रसाद, अमरेश सिंह, मनोज सिंह, चंद्रकांत दुबे इत्यादि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामबाबू गुप्ता व संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया। सभी के प्रति आभार व्यक्त व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह ने किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई
मुजफ्फरनगर : तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर...
बलिया में सचिव से मारपीट में ग्राम प्रधान पर मुकदमा
04 December Ka Rashifal : जानिएं मेष से लेकर मीन राशि का कैसा रहेगा बुधवार
Ballia News : दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न
PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी
बलिया के 137 स्कूलों में होगी परख NAS परीक्षा, BSA ने खंड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
07 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये तीन ट्रेनें