बलिया में चोरी की 7 बाइकों के साथ दो गिरफ्तार, नम्बर प्लेट बदलकर करते थे खेला
बलिया : बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस को यह सफलता शिवपुर दियर ब्यासी पुल पर मिली। चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक गिरजेश सिंह व उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव की टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी (BR 06 BQ 3191) अपाची बाइक के साथ 02 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया।
अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटर साइकिल बलिया शहर के मीना बाजार से 25 नवम्बर 2024 को चुराया था।इसके आलावा भी हम लोगों द्वारा 06 नवम्बर 2024 को भी सुपर स्पलेण्डर शहर से चोरी किये थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि शहर के आस-पास से हम दोनों मिलकर गाड़ियां चुराकर नम्बर प्लेट को बदलकर बिहार में बेच देते है। उनकी निशानदेही पर दो अलग-अलग स्थानों से 06 बाइकें सुपर स्प्लेण्डर ब्लैक कलर, पैशन प्रो रेड कलर, स्प्लेण्डर प्लस ब्लू कलर, पैशन प्लस रेड कलर, हीरो स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक कलर व पैशन प्रो ब्लू कलर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मो. आजाद खान उर्फ भुंवर पुत्र मजीद खान (निवासी मलिकपुरा थाना फेफना जनपद बलिया) व इंद्रदेव सिंह उर्फ नेता पुत्र भरत सिंह (निवासी भोला डेरा मढिला थाना कुरान सराय जनपद बक्सर बिहार) को शामिल है।
कोतवाली पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय कर दिया। एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि शिवपुर दियर ब्यासी पुल पर चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगाए मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों मोटरसाइकिल से संबंधित कोई भी वैध परिपत्र न दिखा सके। पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल बलिया शहर के मीना बाजार से 25 नवंबर को चुराई गई थी। इसके अलावा भी एक मोटरसाइकिल शहर से चोरी की थी। बताया कि शहर के आसपास से गाड़ियों को चोरी करके नम्बर प्लेट को बदलकर बिहार में बेच देते हैं। निशानदेही पर दो अलग-अलग स्थानों से छह और बाइक को भी बरामद किया गया।
मो. आजाद खान उर्फ भुंवर का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 52/2021 धारा 51,52 वन्यजीव संरक्षण अधि0 1972 कोतवाली बलिया ।
2. मुअ0स0 153/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
3. मु0अ0स0 503/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
4. मु0अ0स0 626/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना कोतवाली बलिया ।
5. मु0अ0स0 396/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
6. मु0अ0स0 76/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक गिरजेश सिंह व उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव, कां. शाश्वत पाण्डेय, अभय प्रताप, अमन सिंह, कुलदीप दुबे व धनन्जय यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments