अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई
मुजफ्फरनगर : तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शिक्षक का शव चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जंगल में नाले से बरामद हुआ। शिक्षक की जिस युवती से सगाई होनी थी, उससे एकतरफा प्यार करने वाले आशिक ने अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार की अपहरण के बाद हत्या उसकी मंगेतर के आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। सगाई तय हो जाने के बाद आरोपी ने साजिश रची।
बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के शिक्षक योगेश कुमार की बहन सिमलेश ने सोमवार रात रसूलपुर निवासी परमजीत और अमित के खिलाफ शिक्षक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों पर पहले भी धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने परमजीत को सैदपुरा शनि देव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव रसूलपुर के नाले से बरामद कर लिया।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षक को कार में अपहरण कर ले जाने के बाद डंडोंं से पीट पीटकर हत्या की गई थी। कार, दो डंडे व एक रस्सी बरामद की गई है। आरोपी अमित अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक का खानदानी भाई है। आरोपी परिवार अटाली से कई साल पहले रसूलपुर जाकर रहने लगा था।
आरोपी ने बताया कि जिस युवती से शिक्षक की आठ दिसंबर सगाई वाली थी, उससे अमित एकतरफा पसंद करता था। जबकि युवती की शिक्षक के साथ सगाई तय हो चुकी थी। दोनों मोबाइल पर बात करते थे और रविवार को दोनों ने एक साथ शॉपिंग भी की थी। सगाई तय हो जाने के बाद ही हत्या की साजिश रची गई। वादी का कहना है कि शिक्षक घर से 40 हजार रुपये और कुछ ज्वैलरी लेकर भी गया था।
Comments