बलिया में सचिव से मारपीट में ग्राम प्रधान पर मुकदमा
Ballia News : हल्दी थाना पुलिस ने बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बजरहां के प्रधान विजय बहादुर यादव के खिलाफ ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) विनोद गुप्त की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दिया है।
बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बजरहां के सचिव विनोद ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि करीब एक माह पहले बजरहां गांव का चार्ज मिला है। ग्राम प्रधान वीर बहादुर यादव द्वारा हैंडपम्प मरम्मत, दवा छिड़काव, ह्ययूम पाइप लगाने, ईंट का टुकड़ा व राबिश आदि का भुगतान बगैर कार्य कराये ही करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सचिव के अनुसार, मौके की जांच की गयी तो काम होना नहीं पाया गया। बावजूद प्रधान भुगतान के लिए बार-बार दबाव डाल रहे थे। दो दिन पहले उन्होंने गाली-गलौज व धमकी दी थी।
सचिव का आरोप है कि सोमवार की दोपहर ग्राम प्रधान के बुलाने पर हल्दी थाने के पास स्थित दुकान पर पहुंचा। वहां उन्होंने भुगतान नहीं करने पर धमकी दी। इसके बाद वहां से जाने लगा तो हमला कर थप्पड़ व कोहनी से पीठ पर कई बार वार किया। वहां से किसी प्रकार जान बचाकर निकलने में कामयाब हो सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान बजरहां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments