Ballia News : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले 6 स्कूल, बीएसए ने पूरे स्टाफ को किया तलब
Ballia News : विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण एवं विद्यालयों के नियमित निरीक्षण में निकले खंड शिक्षा अधिकारियों को आधा दर्जन स्कूल बंद मिले। इसमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि भीखमपुर, नवानगर के प्रावि मरवटिया, रसड़ा के प्रावि कम्पोजिट विद्यालय सराय नं.2, प्रावि धक्का, प्रावि प्रधानपुर तथा उप्रावि शाह मुहम्मदपुर शामिल है। बंद विद्यालयों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निर्धारित समय में बंद मिले विद्यालयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कहा है कि यह कृत्य वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों-निर्देशों की अवहलेना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
बीएसए ने बताया कि सम्बंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे' के आधार किया गया है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने-अपने स्पष्टीकरण के साथ 12 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
Comments