बलिया में 86 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को बीएसए की नोटिस, देखें पूरी लिस्ट

बलिया में 86 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को बीएसए की नोटिस, देखें पूरी लिस्ट

बलिया : खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 सहायक अध्यापक, 31 शिक्षामित्र, 09 प्रधानाध्यापक, 10 अनुदेशक व एक चपरासी के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। बीएसए ने सम्बंधित का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती करने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। 

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर चल रहा है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हो रहे निरीक्षण में 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले है। यह कृत्य अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों- निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है।

अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती "नो वर्क नो पे" के आधार पर की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिक अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़े बलिया : ससुराल में 25 वर्षों से अनावरण का इंतजार कर रही बोरों में लिपटी प्रथम राष्ट्रपति की सपत्नीक प्रतिमा

प्रधानाध्यापक से भी जबाब तलब

यह भी पढ़े PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी

बीएसए ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी। सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में "अवकाश रिफरेन्स नम्बर" के साथ क्यों नहीं किया गया? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रखपाने के दृष्टिगत आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें कार्रवाई

सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

List of Absent Teacher

List of Absent Teacher

 

List of Absent Teacher

Post Comments

Comments

Latest News

अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई
मुजफ्फरनगर : तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर...
बलिया में सचिव से मारपीट में ग्राम प्रधान पर मुकदमा
04 December Ka Rashifal : जानिएं मेष से लेकर मीन राशि का कैसा रहेगा बुधवार
Ballia News : दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न
PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी
बलिया के 137 स्कूलों में होगी परख NAS परीक्षा, BSA ने खंड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
07 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये तीन ट्रेनें