हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, मिली निराश करने वाली खबर
UP News : दुल्हन सोलह श्रृंगार कर बारात आने का इंतजार करती रही। उधर, दूल्हा अपनी ही गांव की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई तो वह निराश हो गई। शादी की उम्मीदें धरी की धरी ही रह गईं। कन्यापक्ष ने कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है। मामला यूपी के हरदोई जनपद के कछौना क्षेत्र के एक गांव की है।
कन्या पक्ष के परिजनों ने कोतवाली पर आकर आपबीती बताते हुए कहा कि बेटी की शादी कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले राधेलाल के बेटे सरोज संग तय थी। बीते 20 नवंबर को एक बाइक व अन्य सामग्री समेत दहेज देकर तिलक समारोह किया था। तय तिथि के मुताबिक 30 नवम्बर को बारात आनी थी। लेकिन वह नहीं आए।सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन बारात न आने से सबकुछ बेकार हो गया।
दूसरे दिन कन्या पक्ष के लोगों ने इसका शिकवा वर पक्ष से किया तो दूल्हे के परिजनों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। सोमवार को मामला कोतवाली पर आया तो दोनों पक्षों में सुलह समझौता की कोशिशें शुरू हो गईं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित सरोज के विरुद्ध कासिमपुर थाने में नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज है। संबंधित प्रकरण में तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments