पति को फर्राटेदार अंग्रेजी में गाली देती हैं पत्नी, अंग्रेजी में बोल देती कुछ भी
UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी अपने पति और उसके घरवालों को इंग्लिश में बोलकर अपमानित करती है। दरअसल पत्नी ग्रेजुएट है। अंग्रेजी स्कूल से पढ़ी है, जबकि पति आठवीं पास है और पेशे से व्यापारी है। दोनों की शादी साल 2023 में हुई थी। पति का आरोप है कि जब पत्नी के साथ उसका कोई विवाद होता तो वह अंग्रेजी में बोलकर भला-बुरा कहती है। वह उसके घरवालों को भी गंवार कहती है। बाजार जाती है तो बजट के बाहर की चीजें खरीदती है।
पत्नी के मुताबिक उसके पिता ने यह सोचकर शादी की थी कि युवक का बिजनेस अच्छा है। बेटी खुश रहेगी, लेकिन शादी के बाद काया पलट हो गई, क्योंकि महिला जहां खुद पढ़ी लिखी थी। वहीं वह पति के 8वीं पास से खुश नहीं नहीं थी। दो महीने बाद ही महिला अपने मायके आ गई। हालांकि पुलिस में शिकायत और परामर्श केंद्र ने दोनों की शादी टूटने से बचा लिया। पत्नी को समझाया गया कि अगर पति कम पढ़ा लिखा है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसका अपमान करें। अगर आप ज्यादा पढ़ी लिखी हैं तो बिजनेस में अपने पति का साथ दें। इस तरह से दोनों का समझौता हो गया।
Comments