लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार : चाैथी बार करने पहुंची थी शादी, महाठगी में पकड़े गये आठ

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार : चाैथी बार करने पहुंची थी शादी, महाठगी में पकड़े गये आठ

Ghazipur News : पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छोड़कर फरार हुई थी। ये लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर जरूरतमंद को अपने जाल में फंसाते थे। उनसे रुपये, जेवर लेकर शादी कराते थे। फिर प्लान के मुताबिक रेलवे स्टेशन तक दूल्हा-दुल्हन को पहुंचाते थे, जहां से दुल्हन फरार हो जाती थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मदाबाद सीओ शेखर सेंगर ने बताया कि करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के 8 सदस्यों को बथोर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। रूपेश शाक्य की शादी कराने के लिए गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे का रिश्तेदार बताया। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शादी की। इसके बाद एक लाख रुपये कैश, जेवरात लेकर दुल्हन तथा उसके फर्जी रिश्तेदार फरार हो गये।

इसके पहले इन्होंने हरियाणा, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश में लोगों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। इस गैंग का मास्टरमाइंड हरिश्चंद्र यादव है। करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने ग्राम बथोर के पास से भीमराम पुत्र सूरज राम (ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर) को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े बलिया : राष्ट्रमंडल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट बनें शिक्षक पुत्र युवराज यादव को खूब मिल रही बधाई, देखें Video

अभियुक्त भीमराम की निशानदेही पर ग्राम परसा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से आरोपियों में कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (दुल्हन), कृष्णकान्त राम पुत्र विमल (पिता), करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह (भाई), रंजना पुत्री श्यामबिहारी (बहन), सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज (बहन), गीतादेवी पत्नी श्याम, इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान (चाची) को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी एक गिरोह बनाकर एक ही लड़की से शादी का झूठा वादा करके चौथी बार शादी कराने आए थे। इनका तरीका था कि शादी के बाद लड़की तथा उसके जेवर, पैसे व महंगे कपड़े लेकर फरार हो जाएंगे। गिरोह में शामिल ये लोग अलग-अलग धर्मों के होने के बावजूद एक दूसरे के रिश्तेदार बनकर लूट को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़े पति को फर्राटेदार अंग्रेजी में गाली देती हैं पत्नी, अंग्रेजी में बोल देती कुछ भी

Post Comments

Comments

Latest News

अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई अपहरण के बाद शिक्षक की हत्या, 8 दिसम्बर को होने वाली थी सगाई
मुजफ्फरनगर : तितावी (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश कुमार (48) की अपहरण के बाद डंडों से पीट-पीटकर...
बलिया में सचिव से मारपीट में ग्राम प्रधान पर मुकदमा
04 December Ka Rashifal : जानिएं मेष से लेकर मीन राशि का कैसा रहेगा बुधवार
Ballia News : दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न
PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी
बलिया के 137 स्कूलों में होगी परख NAS परीक्षा, BSA ने खंड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
07 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये तीन ट्रेनें