Ballia News : पीपापुल से नदी में गिरी पिकअप, युवक का नहीं चला पता
Ballia News : सिकन्दरपुर क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के खरीद दरौली घाट पर बने पीपा पुल से एक पिकअप असंतुलित होकर नदी में पलटकर पीपों के बीच में फंस गया। हादसे में चालक और वाहन मालिक का भाई नदी में गिर गए। चालक तो किसी प्रकार तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन वाहन मालिक का भाई नदी में खो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू की, पर देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका।
बताया जा रहा है कि खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल अभी निर्माणाधीन ही है, लेकिन दो पहिया व चार पहिया वाहन गुजर रहे हैं। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी अंकित वर्मा (18) व तिलौली निवासी चालक संदीप राजभर (25) पिकअप से सब्जी लेकर दरौली जा रहे थे। पहले पाट को पार करने के बाद चालक सब्जी उतार कर लौट रहा था। इसी दौरान पीपा पुल पर बेतरतीब ढंग से रखी गई लोहे की प्लेट में पिकअप फंस कर अनियंत्रित हो गई और पतली रस्सी की रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे पानी में चली गई। चालक संदीप पीपे की रस्सियों के सहारे निकल गया, लेकिन अंकित डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कराई, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। पिकअप को बाहर निकाल लिया गया।
Comments