2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी 11 ट्रेन, बलिया-गाजीपुर से गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी शामिल

2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी 11 ट्रेन, बलिया-गाजीपुर से गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी शामिल

वाराणसी : रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। 

निरस्तीकरण

(1) 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं  12561 (जयनगर-नई दिल्ली) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े Ballia News : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

(2) 02 एवं 03 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 12562 (नई दिल्ली-जयनगर) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े Ballia News : घटना फिल्मी स्टाइल, पति को चकमा देकर प्रेमी संग भाग निकली नई नवेली दुल्हन

(3) 02  से 04 फरवरी तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15004 (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(4) 03 से 05 फरवरी, 2025 तक कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(5) 02 से 04 फरवरी,2025 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं  12333 (हावड़ा-प्रयागराज रामबाग) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(6) 03 से 05 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 (प्रयागराज रामबाग-हावड़ा) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(7) 02 से 04 फरवरी, 2025 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14006 (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(8) 03 से 05 फरवरी, 2025 तक सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14005 (सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(9) 03 से 05 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी  15130/15129 निरस्त रहेगी।

(10) 02 से 04 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी  15131/15132 निरस्त रहेगी। 

(11) 03 से 05 फरवरी, 2025 तक बनारस एवं गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली गाड़ी सं- 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
लखनऊ से 02 से 04 फरवरी,2025 तक चलने वाली गाड़ी सं-15008(लखनऊ-वाराणसी सिटी) कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा गोरखपुर में ही समाप्त कर लेगी और गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी 

शार्ट ओरिजिनेशन
वाराणसी सिटी से 03 से 05 फरवरी,2025 को चलने वाली गाड़ी सं-15007 (वाराणसी सिटी-लखनऊ) कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन

(1) 03 फरवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15018 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) काशीदादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपूर सेंट्रल-झाँसी-बिना-इटारसी होकर चलेगी । डाईवर्जन के कारण  यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेल्थरा रोड, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादत, औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं, भदोही, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं, नैनी, मानिकपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, सोहागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

(2) 03 फरवरी, 2025 को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं11060 (छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-लखनऊ-कानपूर सेन्ट्रल-झाँसी-बिना-इटारसी होकर चलाई जाएगी ।  इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मणियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं, नैनी, सतना, जबलपुर पर नहीं रुकेगी।

(3) 02 फरवरी, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15017 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) काशी दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्था पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-झाँसी-कानपूर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी । इस कर्ण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहरावों चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेल्थरा रोड, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादत, औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं, भदोही, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं, नैनी, मानिकपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, सोहागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ।

(4) 02 फरवरी, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-11055 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बिना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपूर सेन्ट्रल-लखनऊ-शाहगंज होकर चलाई जाएगी। इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहरावों इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मणियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं, नैनी, सतना, जबलपुर पर नहीं रुकेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश
हल्दी, बलिया : क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में चल रहे श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता...
Ballia में विकास अधिकारी सीबी राय का सपत्नीक अभिनन्दन
Ballia News : 20 करोड़ से बनेगी दो सड़कें, विधायक केतकी सिंह ने किया शिलान्यास
बसंत पंचमी : बागेश्वरी भगवती वाणी में ओज भर दो, शब्दों में शक्ति आए...
महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत
Ballia News : इन विन्दुओं पर वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, बच्चों में दिखा गजब का आत्मविश्वास
Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात