Ballia News : दो वर्ष पहले बनीं सड़क में अनियमितता जांचने पहुंचे एडीएम
हल्दी, बलिया : गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग पर स्थित हल्दी ढाले से बबुआपुर जाने वाली सड़क के दो वर्ष पूर्व हुए निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर अपर जिला अधिकारी डीपी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच किया।
कई स्थानों पर निर्माण में कमी पायी गयी तथा कई स्थानों पर सड़कें टूटी मिली, जिसको देख एडीएम ने मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत 257.27 लाख की लागत से हल्दी से बबुआपुर तक बनी सीसी सड़क का निर्माण मई 2022 से शुरू होकर मई 2023 में पूर्ण हुआ था।
इसका अनुरक्षण कार्य मई 2028 तक होना है, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा टूटी-फूटी सड़कों को अनुरक्षण का समय होने के बावजूद मरम्मत नहीं किया गया। दोनों तरफ की पटरियों का सोलिंग कार्य भी नहीं किया गया। इसको लेकर क्षेत्र के कुछ लोगों ने शिकायत किया है। उक्त अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
आतीश उपाध्याय
Comments