Ballia : देश के भावी निर्माताओं का मनःस्थली में फेयरवेल, प्रबंधक और प्रिंसिपल ने बताया सफलता का सूत्र
Manasthali Education Centre Ballia : बलिया जनपद के रेवती में स्थित मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई को लेकर स्कूल प्रांगण में Farewell Party Fate D'au Revoir का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी (Dr. Arun Prakash Tiwari) व प्रिंसिपल चंद्र मोहन मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, जूनियर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
प्रिंसिपल चंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए दर्द देने वाला होता है, लेकिन यह एक ऐसा समारोह है जिसमें शिक्षकों के मन का सारा दुलार और प्यार बाहर आता है। वहीं, बच्चों के लिए भी सबका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर बन जाता है। प्रिंसिपल ने बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आप उस चौराहे पर खड़े हैं, जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं। ऐसे में आपको अपनी दृष्टि अर्जुन की तरह लक्ष्य की ओर केंद्रित रखना चाहिए।
प्रबंधक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि आपने हमेशा मेहनत और लगन से विद्यालय का मान बढ़ाया है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप जहां भी जायेंगे, अपनी ईमानदार मेहनत से जीवन में हर मुकाम को हासिल करेंगे। इससे पहले आयोजनकर्ता अर्पित, स्तुति, रिया, पलक, अनन्या,अनुष्का, सत्यम, शिवम व नैतिक इत्यादि बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, ड्रामा, इवेंट, सोलो की प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर कर दिया।
12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न मानकों के आधार पर Mister Manasthali एवं Miss Manasthali के खिताब से क्रमशः रोहित कुमार मौर्या एवं उन्नति श्रीवास्तव को नवाजा गया। संचालन आकाश, प्राची, अनन्या व शिवम ने किया। आयोजन में शिक्षक विवेक पांडे, प्रवीण सिंह, अविनाश, त्रिलोचन, जया पांडेय, आकांक्षा सिंह, पूजा दुबे, राहुल साहनी, प्रशांत, रेखा राय इत्यादि ने उल्लेखनीय सहयोग किया।
Comments